इस यात्रा वृतान्त को शुरू से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
अगोडा से डोडीताल
अगोडा में कल दो रावत जी लोगों से मुलाकात हुयी थी, बड़े रावत जी डोडीताल गेस्ट हाउस के केयर टेकर और छोटे रावत जी अगोडा गेस्ट हाउस के, बड़े रावत जी का सेवा निवृत होना कागार पर था, 30 जून को वे वन विभाग से सेवा निवृत हो जाएंगे। सुबह 5.30 पर बड़े रावत जी ने चाय के साथ हमको बड़े प्यार से जगाया, और जब चाय बिना मांगे ही सुबह सुबह कमरे में ही आ जाये तो कहना ही क्या, पहाड़ का यही सेवा भाव दिल को छू जाता है। अगोडा समुद्र तल से लगभग 2100 मीटर की ऊंचाई पर बसा है, और डोडीताल 3100 मीटर। दूरी 16 कि.मी. के आसपास है, और बीच में पूरा घना बुरांश का जंगल।
अगोडा से डोडीताल
अगोडा में कल दो रावत जी लोगों से मुलाकात हुयी थी, बड़े रावत जी डोडीताल गेस्ट हाउस के केयर टेकर और छोटे रावत जी अगोडा गेस्ट हाउस के, बड़े रावत जी का सेवा निवृत होना कागार पर था, 30 जून को वे वन विभाग से सेवा निवृत हो जाएंगे। सुबह 5.30 पर बड़े रावत जी ने चाय के साथ हमको बड़े प्यार से जगाया, और जब चाय बिना मांगे ही सुबह सुबह कमरे में ही आ जाये तो कहना ही क्या, पहाड़ का यही सेवा भाव दिल को छू जाता है। अगोडा समुद्र तल से लगभग 2100 मीटर की ऊंचाई पर बसा है, और डोडीताल 3100 मीटर। दूरी 16 कि.मी. के आसपास है, और बीच में पूरा घना बुरांश का जंगल।